दिनांक 22 जुलाई को जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्री राकेश जैन (टुडे टी) के नेतृत्व में लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी से मिला और उन्हें जैन संत कामकुमार नंदी जी की हत्या के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया गया। साथ ही अतिशय क्षेत्र बरनावा में भगवान श्री 1008 चंद्रप्रभ जी, बड़ौत चतुर्मांस कर रहे चतुर्थ कालीन चर्या के पालक आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के दर्शन करने का आग्रह किया गया।
उन्होंने आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।