जयपुर के जैन संगठन श्री स्थानकवासी जैन सोसायटी ने बकरा मंडी में बिकने जा रहे 114 बकरों को रुपये 6 लाख 84 हजार में खरीदकर उन्हें कटने से बचाने जैसी एक अनूठी नयी पहल की शुरूआत की है। सोसायटी के पदाधिकारी इन्हें कैलगरी रोड स्थित सामुदायिक केंद्र ले गये, जहां उनका सत्कार किया गया। आचार्य हीराचंद्र के 54वें दीक्षा दिवस के मौके पर सोसायटी ने बकरों को अभयदान देने जैसी इस तरह की एक नयी पहल की।
सभी 114 बकरों को सामुदायिक केंद्र ले जाकर उनका तिलक किया गया और मालाएं पहनाई गई तथा उन्हें चारा खिलाया गया। सोसायटी के मंत्री पूनमचंद्र मंडारी ने कहा कि बकरों की जान नहीं जाए। इसलिए जीवदया के तहत सोसायटी ने इन्हें खरीदा है। अब इन्हें कैलगरी रोड पर भोपालगढ़ की सोसायटी की 300 बीघा जमीन पर रखा जाएगा। भंडारी कुलदीप रांका ने बताया कि जीवदया की इस पहल के तहत सोसायटी इसको और विस्तारित करेगी।