आज दुनिया के कोने कोने में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार रखे हैं। सारी दुनिया और सम्पूर्ण मानव जाति अस्त व्यस्त हो गयी है, लोगो के व्यापार काम काज सब बंद पड़े है, ऐसे मुश्किल समय मे जैन साध्वी सृष्टि भूषण माताजी की प्रेरणा से चल रहे आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट जो कि कैंसर से पीड़ित मानव की सेवा विगत वर्ष से कार्य कर रहा है। लॉकडौन के प्रथम दिन से राजस्थान के धौलपुर जिले राजाखेड़ा नगरी में अपनी सेवा देना शुरू कर दिया था। जिसमें गरीबो को भोजन, पशुओं को चारा, पक्षियो को दाना, पानी और बंदरो ओर कुतो को रोटी एवं अन्य जन सेवा के कार्यों की शुरुआत कर दी थी।
साध्वी श्री सृष्टि भूषण माताजी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया हर इंसान का प्रथम कर्तव्य स्व:कल्याण के साथ साथ प्राणी की सेवा भी है। पहला धर्म भूखे को भोजन कराना है। गुरु माँ ने अपने माध्यम से अपने सैकड़ो अनुयायियों को यही संदेश दिया हैं की ” मेरा तो बस एक ही सपना भूख से न कोई तड़पे अपना” “कही कोई बीमार न रहे” श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट की ” मुख्य संयोजिका ब्र. नेहा दीदी” ने बताया मानव सेवा के साथ साथ ये सभी कार्य भी, सबके सहयोग से निरन्तर चलते रहेंगे और दुनिया मे समाज की एवं मानव जाति की सेवा में हम सभी अग्रसर रहेंगे और ऐसी मंगल भावना करते हैं कि इस परिवार का हरेक सदस्य निरंतर सेवा करता है और करता रहेगा।
— प्रिंस जैन