जैन साध्वी ने फौजियों को दिये तनाव और नशामुक्त रहने के टिप्स


भिलाई के नेहरू नगर स्थित पोरवाल प्रेक्षा भवन में आयोजित जैन साध्वी बी संगीत के कार्यक्रम में देश की रक्षा में लगे जवान और अधिकारी बड़ी संख्या में प्रवचन सुनने पहुंचे। साध्वी बी संगीत ने उन्हें देश की रक्षा करने के साथ-साथ तनाव मुक्त रहने के साथ बेहतर जीवन जीने के लिए उपयोगी टिप्स बताये।  उन्होंने कहा कि जवान देश के लिए कुर्बानी देने को हरदम तैयार रहता है और स्वयं को देश के लिए पूरी तरह समर्पित कर देता है। जैने साधु देश के लोगों को अध्यात्म का मार्ग बताते हैं। आचार्य तुलसी एवं आचार्य महाप्रज्ञ ने अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान का अभियान दिया। आज रूरी है कि हम जीवन में नैतिकता, ईमानदारी, चरित्रवान एवं नशामुक्त जीवन के मूल्यों को अंगीकार करें। कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने नेहरू नगर स्थित पोरवाल प्रेक्षा भवन में आकर प्रशिक्षण लेने की इच्छा जाहिर की। साध्वी ने बतया कि अक्षय तृतीय को 8 एवं 9 मई को वर्षीतप करने वाले पारणा करेंगे। इसके महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा प्रथम तीर्थकर ऋषभ देव ने एक वर्ष 40 दिन निराहार रहकर तप किया और इसी तिथि को उसकी पारणा की। अब वर्षीतप में एक दिन भोजन और एक दिन निराहार रहकर जैन लोग वर्षीतप करते हैं। उन्होंने कहा 8 मई को सुबह 10 बजे से श्री ेताम्बर जैन तेरापंथ सभा का छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मेलन दानमल पोरवाल प्रेक्षा भवन नेहरू नगर में आयोजित होगा। सम्मेलन में आचार्य महाश्रवण का चातुर्मास वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ में कराने पर भी चर्चा की जाएगी।


Comments

comments