आगरा के दादाबाड़ी में सिद्धायतन धाम टैक्सास (अमेरिका) की साध्वी श्री सिद्धालीशी एवं श्री अनुभूति सहित 23 विदेशी मूल की जैन अनुयायियों का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सिद्धायतन धाम के संस्थापन आचार्यश्री डा. योगीश महाराज ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से ही महावीर के सिद्धातों की अनुमोदना संभव है। उन्होंने कहा कि महावीर का दृष्टिकोण समन्यवादी था। इसीलिए उन्होंने भेद में अभेद और विग्रह में परस्पर प्रेम की स्थापना की। आचार्यश्री ने कहा कि हमें विरोध में न पड़कर सच्चाई के अंश का समादर करना चाहिए। संसार का कल्याण करने वाला एक मात्र धर्म ही है।
अभिनन्दन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह से आगरा नगर धन्य हो गया। साध्वियों का अभिनन्दन करने वालों में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जज रवींद्र कुमार द्विवेदी, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, श्री जैन श्वेताम्बर पूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष अशोक जैन सीए, श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमेर चंद्र जैन, कार्यक्रम संयोजन विवेक कुमार जैन, शू फेडरेशन के अध्यक्ष गागन दाद रमानी, सेंट्रल सिंघी पंचायत के श्याम भोजवानी, अखिल भारतीय मुस्लिम परिषद के एडवोकेट समी आगई, रंगकर्मी एवं सामाजसेवी अनिल जैन, हेल्प आगरा के सुरेंद्र जैन एवं नरेश जैन, गुरुद्वारा गुरु के ताल के शांतिदूत बंटी ग्रोवण द्वारा किया गया।
— Rajesh P Singhvi (Special correspondent Team Jain24.com)