जैन मुनि सुप्रभसागर महाराज का चातुर्मास कलश स्थापना 15 जुलाई को मड़ावरा में


ललितपुर मड़ावरा। वर्णी नगर मड़ावरा में श्री सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में परम पूज्य संयम पुरुषोत्तम चर्या शिरोमणि श्रमणाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज की करुणामयी महती अनुकम्पा से उनके सुयोग्य शिष्य परम पूज्य श्रमण श्री सुप्रभसागर जी महाराज परम पूज्य श्रमण श्री प्रणतसागर जी महाराज ससंघ का पावन वर्षायोग का सौभाग्य वर्णी जी की कर्म स्थली प्राचीन जिनालयों की नगरी मड़ावरा को प्राप्त हुआ है पावन वर्षायोग नगर कि हदय स्थली श्री महावीर विद्याविहार में भक्तयोल्लसत वर्षायोग की मंगल कलश स्थापना का महाआयोजन 15 जुलाई, होने जा रहा है होगा 15 जुलाई से 17 जुलाई 2019 तक पावन वर्षायोग कलश स्थपना होने जा रहा है।

मांगलिक कार्यक्रम के अविस्मरणीय पल 15 जुलाई 2019 दिन सोमवार को सुबह 6.30 बजे से जिन अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन होगा। ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन व मंगल कलश स्थापना होगी एवं मुनि श्री के मंगल प्रवचन। 16 जुलाई मंगलवार को गुरुगुणगान पर्व 17 जुलाई को श्री वर्धमान जिनशासन जयंती समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु भाग लेंगे।

सकल दिगम्बर जैन समाज मडावरा ने समस्त धर्मानुरागियों को पावन वर्षायोग कलश स्थापना में पधार ने के लिए आवाहन किया आप सभी पधार कर धर्म ले तथा बाहर से पधारे हुए महानुभावो के लिए आवास व भोजन की समुचित व्यवस्था है जिसमें लगभग देशभर से लोग चातुर्मास कलश स्थापना के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध सकल दिगंबर जैन समाज मड़ावरा ने किया समस्त जानकारी उमेश जैन नैकोरा ने प्रदान की।

— उमेश जैन नैकोरा


Comments

comments