मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज की लुहारी में मंगल अगवानी 15 मार्च को


आचार्य गुरुवर विद्यासागर मुनि महाराज के परम प्रभावी शिष्य, गुणायतन प्रणेता, शंका समाधान कर्ता मुनि श्रेष्ठ 108 प्रमाण सागर  महाराज श्री का  ससंघ भव्य मंगल प्रवेश ग्राम लुहारी में रविवार दिनांक 15.03.2020 को सुबह 7.30 बजे होगा। बुंदेलखंड के जनसमूह द्वारा मुनि संघ की मंगल आगवानी लुहारी ग्राम में धसान नदी के पुल पर सुबह 07.30 बजे रविवार को की जाएगी।

ग्राम मंदिरों को बचाने के मुनि श्रेष्ठ के प्रयासों की मुहिम में मुनि श्री ग्राम लुहारी में अपनी देशना से एक विशेष ग्राम मंदिर बचाओ अभियान का उदघोष करेंगे। विशेष रविवारीय प्रवचन, आहारचर्या, शंका समाधान ग्राम लुहारी में ही होगी। ग्राम लुहारी सागर जिले में सागर खुरई रोड पर नरयावली से 07 किलोमीटर अंदर पक्की सड़क पर है।

 

— रवीन्द्र जैन


Comments

comments