नसिया जी पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जैन मुनि बैठे अनशन पर


अलवर नगर के रैणी तिराहा स्थित जैन नसिया जी पर दिनों-दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर को जैन मुनि संयम सागर एवं सुझाव सागर जी मुनिराज अनशन पर बैठ गये। उनके साथ जैन समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मुनिराज के साथ अनशन पर बैठे और नसिया जी से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाये जाने की मांग की।

समाज के वरिष्ठजन ने बताया कि नसिया जी जैन समाज की जगह है और यहां कुछ लोगों द्वारा गोबर का ढ़ेर, पत्थर, कूडा आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है। सोमवार को मुनि श्री संयम सागर जी एवं मुनि श्री सुझाव सागर जी ने निसया जी पर मंगल प्रवेश किया, जिस पर कुछ लोगों ने निसया जी में जाने से मना कर दिया। नसिया जी में पहुंचकर समाज के लोगों ने णमोकार मंत्र का जाप किया और दोपहर को अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गये।

सूचना मिलने पर रैणी थाना प्रभारी किशानलाल यादव एवं तहसीलदार भोलाराम वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाने का प्रयास किया किंतु मुनिराज सहित समाज के लोग अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे। अब देखिए प्रशासन कब तक जागता है।


Comments

comments