जैन समुदाय ने मनाया भगवान नेमिनाथ स्वामी का निर्वाण महोत्सव


पटना सिटी: गुलजारबाग स्थित श्री कमलदह दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर रविवार को श्रद्धालुओं ने जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया।

मीडिया प्रतिनिधि प्रवीण जैन ने बताया कि भगवान नेमिनाथ स्वामी को आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को गिरनार जी पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। वहीं कमलदह दिगम्बर जैन मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान जैन श्रद्धालुओं ने मंदिर में पारम्परिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का जलाभिषेक, शांतिधारा, भगवान नेमिनाथ पूजन के साथ अष्ट द्रव्य अर्घ्य अर्पित किया।

भक्तिमय वातावरण के बीच निर्वाण काण्ड पाठ पढ़ते हुए जैन समाज ने निर्वाण लाडू चढ़ाया। सुबह में पूजा-अर्चना के पश्चात शाम में मंगल आरती व भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में जैन समाज शामिल हुए।

— प्रवीण जैन (पटना)


Comments

comments