उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र के गांव ईरीपुरा के एक खेत में खुदाई के दौरान लगभग सैकड़ों वर्ष पुरानी जैन धर्म की खंडित मूतियां मिली हैं, जिनकी संख्या लगभग 400 से 500 के बीच होने का अनुमान है। जैन मूर्तियां मिलने की खबर घी में आग की तरह फैल गयी और खेत में लोगों का जमावड़ा लग गया। जैन समुदाय के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मूर्तियों को सैकड़ों वर्ष पुरानी बताया। घटना गांव के निवासी बृजेश कुमार मतादीन राजपूत के खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। इसी दौरान उन्हें कुछ मूर्तियां खेत में दिखीं। मूर्तियां निकलने की खबर से आसपास के गांव के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। गांव वालों की मदद से खेत की खुदाई की गयी तो एक के बाद जैन मूर्तियां निकलने का सिलसिला शुरू हो गया ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त स्थान पर और मूर्तियां हो सकती हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व खेत से दो मूर्तियां निकली थी, जिन्हें पेड़ के पास ही रख दिया गया था।