तत्वार्थ सूत्र पर “श्रोता बने वक्ता गोष्ठी” का ज्ञानवर्धक आयोजन


नव-वर्ष पूरे समाज के लिए मंगलकारी रहे, इसी भावना के साथ ज्ञान चेतना ट्रस्ट एवं जैनिज़्म थिंकर संस्थान दिलशाद गार्डन, दिल्ली के तत्वाधान में श्रोता बने वक्ता गोष्ठी का ऑनलाइन कार्यक्रम दिनांक 31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। दो दिवसीय गोष्ठी में पूरे देश के विद्वानगण सहित श्रोतागण शामिल हुए। संगोष्ठी संयोजक नीरज जैन जी ने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 को सायं 07.00 बजे से सोलापुर के विद्धान पं. श्री विक्रांत जी झालरापाटन के प्रवचन एवं तत्पश्चात श्रोता बने वक्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सम्पूर्ण देश के जाने-माने विद्धानगण एवं श्रोतागण सहित कई विशिष्टजनों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम का निर्देशन पं. श्री जेपी दोशी (मुम्बई), संचालन पं. स्वपनिल शास्त्री एवं पं. दीपक शास्त्री एवं मंगलाचरण श्री सिद्धांत (ग्वालियर) एवं आदि कुमार (एरोली) ने किया। इसी प्रकार नये साल के पहले दिन 01 जनवरी, 2021 को सायं 07.00 बजे डा. प्रवीण जी शास्त्री (प्राचार्य, बांसवाड़ा) के प्रचन हुए तत्पश्चात गोष्ठी शुरू की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. पद्मजी पहाड़िया (इंदौर), विशिष्ट अतिथि श्री एम पी जैन (गाजियाबाद), श्री नवीन जैन सीए (दिल्ली), श्री कुशल राजकुमार जैन (औरंगाबाद), श्री सौरभ जैन (मेरठ), श्री नीरज जैन (मुख्य संपादक, जैन न्यूज) सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


Comments

comments