विश्व जैन संगठन कार्यकारिणी की विशेष सभा में अध्यक्ष श्री संजय जैन ने बताया कि किसी साजिश के तहत शास्वत जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी ‘पारसनाथ पर्वतराज’ की पवित्रता व स्वतंत्र पहचान नष्ट करने हेतु झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा इको सेंसिटिव जोन में वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग घोषित कर पर्यावरण पर्यटन व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति देने वाली दिनांक 2 अगस्त 2019 की अंतिम अधिसूचना मात्र 16 स्टोन क्रशर वालो के सुझाव पर जारी की गयी क्योकि अधिसूचना से पूर्व लोगो की आपत्ति या सुझाव हेतु न तो इसे दो अखबारों में प्रकाशित किया और न ही जैन समाज को सूचित किया गया!
पर्वतराज पर कड़ी सुरक्षा न होने के कारण पेड़ो की अवैध कटाई, पत्थरों के अवैध खनन और महुआ के लिए लगाई जाने वाली आग से पर्यावरण, जीव जंतुओं के नुकसान के साथ प्रतिवर्ष निरंतर घटता वन क्षेत्र वरिश में पत्थरों के दरकने से पर्वत को खतरा पैदा कर रहा है! रविवार, 4 दिसम्बर 2022 को दिल्ली के एतिहासिक रामलीला मैदान में पूज्य जैन संतो के पावन सानिध्य में संगठन के संयोजन में आयोजित होने वाली जैन समाज की विशाल रैली में श्री सम्मेद शिखर के संरक्षण की मांग को दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में ही संसद के शीतकालीन सत्र में राज्य सभा व लोक सभा के माध्यम से केंद्र व झारखंड सरकार से अल्पसंख्यक जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ की पवित्रता व संरक्षण की मांग की जायेगी!
संगठन के उपाध्यक्ष व सभा संयोजक श्री यश जैन ने कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी के संरक्षण की मांग हेतु दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों में विराजमान पूज्य जैन संतो का मंगल आशीर्वाद, मार्गदर्शन और विशाल रैली में सानिध्य देने हेतु स्वीकृति प्राप्त हो रही है, विशेषरूप से परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज द्वारा 18 सितम्बर 2022 को दिल्ली के लाल किला मैदान में 51 जैन संतों के सानिध्य में आयोजित हुए विश्व मैत्री क्षमा महोत्सव में 4 दिसम्बर को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विशाल रैली में समस्त जैन संतों के सानिध्य व समाज को सहभागिता हेतु आह्वाहन किया गया!
संगठन के संरक्षक श्री राजेश जैन, महामंत्री सुदीप जैन और मंत्री मनीष जैन ने बताया कि संगठन की सहयोगी संस्थाओं और समाज के प्रमुख वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने अधिसूचना रद्द कराने, वंदना मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर सामान जांच चेक पोस्ट व स्कैनर लगाने और पर्वतराज के संरक्षण व पवित्रता के लिए सम्पूर्ण क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त पवित्र “जैन तीर्थस्थल” घोषित करने की मांग की अनुमोदना व पूर्ण सहयोग की स्वीकृति प्राप्त हो रही है!
सभा में उपस्तिथ सहमंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अरविन्द जैन, प्रचार मंत्री प्रदीप जैन, वरिष्ठ सदस्य विपिन जैन, नीरज जैन, अमित जैन, दीपक जैन व अन्य सदस्यों और महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका रूचि जैन ने कहा कि मधुबन में कार्यरत तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा स्थानीय प्रशासन को पर्वतराज पर स्तिथ पावन टोंको की पवित्रता हेतु कार्यवाही और चेक पोस्ट के संचालन हेतु दिए गये 3 जनवरी 2022 के निवेदन पर कार्यवाही न करने पर 15 जनवरी को टोंको को पिकनिक स्पॉट समझ कर गए लोग वहां जूते लेकर बैठे और पर्वत पर अश्लील गानों पर डांस करते हुए विडियो वायरल हुए जिससे सकल जैन समाज में आज तक रोष है और आने वाले नए वर्ष और 15 जनवरी 2023 को फिर से लोगो द्वारा तीर्थ को अपवित्र से बचने के लिए चिंतित है!
— यश जैन