जयपुर, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के तत्वाधान में युवा परिषद के सदस्यों और पदयात्रियों ने वरुण पथ, मानसरोवर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की सामूहिक मंगल आरती करने के बाद सभी वरुण पथ समाज समिति की ओर से सभी बाड़ा पदमपुरा अतिशय क्षेत्र की पदवंदना हेतु पदयात्रियों के माथे पर केसर का तिलक लगाकर शुभकामएं देकर पदवंदना के लिए रवाना किया। समाजसेवी विनय सोगानी, राजीव जैन (गाजियाबाद), वरुण पथ समिति अध्यक्ष एम.पी जैन, मंत्री महावीर बाकलीवाल, आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू, युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जैन, महामंत्री दिलीप जैन, जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोहरा सहित पदयात्रा के संयोजक सहित पदयात्रियों को दोपहर 02.30 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पदयात्रा शुरू होने से पूर्व एवं उसके बाद संगीत, मजन और जय जयकारों के साथ पदयात्रा वरुण पथ से शुरू होकर हीरा पथ, मध्यम मार्ग, मीरा मार्ग, थड़ी मार्केट, अग्रवाल फार्म, सांगानेर, एयरपोर्ट सर्किल होते हुए हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर होती हुई शनिवार देर रात बाड़ा पदमपुरा पहुंची। पदयात्रा के संयोजन नेमचंद छाबड़ा और नीता जैन ने बताया कि पदमपुरा में सभी पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम किया। रविवार प्रात: 06.00 बजे श्रीजी का अभिषेक कर पूजन-विधान किया गया। इसके बाद प्रात: 09.00 बजे युवा परिषद का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें आमंत्रित अतिथियों सहित सभी पदयात्रियों का सम्मान किया गया। इससे पूर्व आचार्य शशांक सागर जी महाराज, मुनि पीयूष सागर जी महाराज एवं गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी के मंगल प्रवचन प्रवचन हुए। इस दौरान सभी संतों का पाद-पक्षालन युवा परिषद की ओर से किया गया तत्पश्चात सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।