उच्चस्थ पढ़ाई किये 16 लोग 22 को मुम्बई में लेंगे दीक्षा


आईआईटी मुम्बई के केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र सहित पढ़े-लिखे 16 युवा छात्र क्षणभंगुरिता भौतिक चकाचौंध और सुख-सुविधा को सदा के लिए त्याग कभी न समाप्त होने वाली शांति की तलाश में धर्म की राह पर चलने का निश्चय किया है। बोरीवली के प्रमोद महाजन मैदान में 19 से 22 जनवरी तक होने वाले विजय प्रस्थान महोत्सव में आचार्य युगभूषण जी के सानिध्य में 16 युवा दीक्षा ग्रहण करेंगे। 19 से 22 तक चलने वाले विजय प्रस्थान महोत्सव में 22 जनवरी को दीक्षा देने का कार्यक्रम प्रात: 05.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें आधुनिकता में जीवन जी रहे 16 युवा  आरामदायक जीवन को छोड़ सन्यस की राह पर चलेंगे।

जैन समाज की 3 संस्थाओं ज्योति इंडिया, कल्याण मित्र परिवार एवं गीतार्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 4दिवसीय विजय प्रस्थान उत्सव महोत्व में देश भर से 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। जानकारी के अनुसार दीक्षा ग्रहण करने वाले 16 युवाओं में एक अजैन संकेत पारेख भी है। यह आईआईटी मुम्बई से केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक है। इसके अलावा बी.काम. पास चेतन देधिया,  41 वर्षीय चंद्रेश पोलादिया, ,इंडिस्ट्रियल इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमाधारी 39वर्षीय प्रीतेश लोधया एवं उनकी एम.ए. पास पत्नी हेमल लोधया के साथ बेटी याशिका लोधया, एमएससी पास 32वर्षीय विरल देधिया, आईटी में बीएससी सहित बेव डिजाइनर 26वर्षीय परीन शाह, बीएससी पास 42वर्षीय कीर्तिका अशोक देधिया अपनी 2 जुड़वां बेटियों ख्याति और खुश्बू देधिया, एमबीए करने वाली 26 वर्षीय स्नेहा कटारिया, कानून की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय दृष्टि देधिया, 21वर्षीय प्रिया फुरिया और पेशे से शिक्षक 42वर्षीय मीता देधिया अपने बेटे धर्मिल देधिया के साथ दीक्षा ग्रहण करेंगी।


Comments

comments