उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सरूरपुर कलां स्थित श्री नेमिनाथ 1008 जैन मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर परिसर को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को तेज बारिस के बीच लगभग 12.00 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें मंदिर के तीन शिखरों को नुकसान पहुंचा है साथ ही मंदिर में लगी कांच की फिटिंग भी टूट गयी है साथ ही 14 सीसीटीवी कैमरे, 2 इनवर्टर, 4 बैटरी सहित बिजली की फिटिंग को नुकसान पहुंचा है।
मंदिर के पास ही खड़ी एक गाय भी बेहोश होकर गिर गयी, उसे बमुश्किल उठाया गया। मंदिर कमेटी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर जी को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं गांव के लोग जैन मंदिर पर पूरी श्रद्धा और भक्ति रखते हैं। उन्होंने कहा कि 1008 श्री नेमिनाथ भगवान के प्रताप के कारण इस गांव में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी।