बड़ौत(बागपत) : शहर के दिगंबर जैन छोटा मंदिर में धर्म सागर साधुवृत्ति आश्रम प्रबंध कमेटी के तत्वावधान में धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज के सानिध्य में वीर शासन जयंती मनाई गई, जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। महाराज श्री ने धर्मसभा में कहा कि जिनवाणी को जीवन आधार बनाकर ही भव से पार निकला जा सकता है।
धर्मसभा का शुभारंभ सुमत प्रसाद ने मंगलाचरण कर किया। इस अवसर पर सागर जी महाराज ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि वीर शासन जयंती मनाने का अवसर प्रदान हुआ है। भगवान महावीर स्वामी ने कहा कि जिनवाणी को अपने जीवन में उतारो और स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलो, इससे न सिर्फ जीवन आनंदमय हो जाएगा बल्कि, जीने की राह भी आसान हो जाएगी। महावीर जी ने नारा दिया कि जियो और जीनो दो, यानी कि खुद ही मंगल के साथ जीवन जियो और दूसरों को भी जीने दो। ईष्र्या और द्वेष भाव मानव को अंधकार की ओर ले जाता है, इसलिए महावीर जी ने मानव को सुख-शांति के साथ जीने की राह दिखाई है। मानव को लोभ-लालच छोड़कर ईश्वर के चरणों में ध्यान लगाना चाहिए।
धर्मसभा का संचालन डा. आरके जैन ने किया। इस मौके पर अजय जैन, पंकज जैन, सुधीर जैन, अशोक जैन, सुशील, विपिन, अरुण, विनोद, सिम्मी जैन, पुष्पा, कृष्णा जैन, संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।
Source – www.jagran.com