नई दिल्ली। एस. एस. जैन सभा एवं वर्धमान जैन संघ द्वारा लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार 30 अक्टूबर को प्रीतमपुरा में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, पेट संबंधी, चर्म रोग, हड्डी रोग, घुटना व जॉइंट रोग, फिजियोथेरेपी, दंत रोग आदि की जांच की जायेगी। शिविर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।
शिविर संयोजक डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्देश्य 200 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित करना है ताकि उन हजारों रोगियों की मदद की जा सके जिन्हें रक्त की आवश्यकता है।
स्थान: जैन स्थानक, पूर्वी पीतमपुरा (गोपाल मंदिर के पास), दिल्ली
रविवार, 30 अक्टूबर-2022, प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।