आगरा। उत्तरप्रदेश की धर्म नगरी आगरा में अब एक और मंदिर का निर्माण होने जा रहा है आगरा शहर में शास्त्रीपुरम कॉलोनी एवं पश्चिमपुरी के निकट, एम के पुरम में भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास आज 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में और पंडित जिनेन्द्र जैन शास्त्री जी (मथुरा) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
आगरा नगर का उभरता हुआ सबसे बडा उप नगर शास्त्रीपुरम क्षेत्र में अनेक दिगम्बर जैन परिवार जाकर बसना प्रारम्भ हो गये हैं, परन्तु दिगम्बर जैन मन्दिर का अभाव सभी को खल रहा है! इस समय सबसे नजदीकी मन्दिर सैक्टर 4, या सैक्टर 7 है, जो कि इस क्षेत्र से लगभग 3 से 5 किलोमीटर दूर हैं, जिस कारण नित्य जिन दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। इसी विषय के समाधान के लिए श्री नीरज जैन ( सी एम डी जिनवाणी चैनल ) के व इस क्षेत्र मे रह रहे अनेक लोगो के अनुरोध पर विगत दिवस एक बैठक आगरा जैन समाज के प्रमुख श्री प्रदीप जैन जी पीएन सी के नेतृत्व मे ,कमलानगर के मेयर office ( PNC house) पर आयोजित की गयी। जिसमें आगरा दिगम्बर जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित हुये। सभी ने एक मत से शास्त्रीपुरम में जैन मन्दिर बनवाने की बात स्वीकारी परन्तु इस कार्य को करने से पहले इस क्षेत्र मे रह रहे लोगों की जानकारी, व उन सभी की एक बैठक शीघ्र आयोजित करने की बात तय हुई! फिलहाल तय किया गया कि आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष/ महामन्त्री/अर्थमन्त्री सर्व श्री जगदीश प्रसाद जी जैन, सुनील जी ठेकेदार, राकेश जी परदे वालों के निर्देशन मे श्री राजेश जैन ( पूर्व निवासी ज्योतीनगर, श्री राहुल जैन ( सुपुत्र श्री केवलचन्द जैन} द्वारा वहां रह रहे निवासियों की जानकारी लें, शीघ्र एक बैठक बुला, जिन मन्दिर निर्माण हेतु स्थान, आदि पर विचार विमर्श कर योजना बनायेंगे!
माननीय श्री प्रदीप PNC, श्री निर्मल मोठ्या, विमल मार्सन्स, सुशील जैन ( नसिया), नीरज जैन ( जिनवाणी), रोहित अहिंसा , मनोज कुमार जैन बाकलीवाल आदि द्वारा भरसक सहयोग देने का वायदा किया।
— अभिषेक जैन लुहाडीया