कोकड़ी। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कोकड़ी में शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। सम्यक दर्शन सहकार संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हथकरघा, हस्त शिल्प, अम्बर चरखा भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कुरूद विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अजय चंद्राकर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वदेशी वस्तुओं के हस्तनिर्मित उत्पादन से जोड़कर उन्हें रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने तथा महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया गया। साथ ही संघ के द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान तथा स्वदेशी उत्पादों के विस्तार एवं महत्व पर सहकार संघ के वरिष्ठजनों ने प्रकाश डाला। इस दौरान हथकरघा से हस्तशिल्प उत्पादों एवं स्वदेशी उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस अवसर पर संघ से जुड़े पदाधिकारीगण तथा काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर रामगंजमंडी राजस्थान नगर के प्रणेश जैन को हथकरधा स्वालंबन क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया प्रणेश आचार्य श्री विधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से हथकरधा स्वालबन पर एक पुस्तक का लेखन कर रहे है जो अंतिम चरण मे है
तिहाड़ जैल के केदियो ने लिखा आचार्य श्री के नाम पत्र
इस अवसर तिहाड़ जैल के केदियो द्वारा आचार्य श्री के नाम लिखे पत्र को सभी को पढ़कर सुनाया गया जो सचमुच भाव विभोर कर देता है जिसमे लिखा है उन्होने लिखा आचार्य श्री आपने आज की कल की चिंता की व यहा के वर्कशॉप हथकरधा के मेनेजर साहब ने हमे रोजगार दिया जिससे हमे बच्चो के भविष्य का निर्माण होगा इसमे लिखा है यहा काम करके हमारे जीवन मे अपराध मुक्त होने एवम बदले की भावना समाप्त हुई है इसके लिये आचार्य श्री हम आपके अहसान मंद रहेगे आपसे निवेदन है की उस परवरदिगार से हमारे गुनाह माफ करने की गुजारिश करे एवम हमारा आने वाला कल सुधर जाये हम मेहनत मशकत कर ईमानदारी से रोजी रोटी कमाये एक नेक इंसान बने ऐसा हमे आशीष प्रदान करे
— अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी