मानव सेवा के इस यज्ञ में आप भी सादर आमंत्रित हैं
मप्र के आईपीएस अधिकारी पवन जैन के पूज्य पिताजी की स्मृति में बाबूलाल जैन सेवा संस्थान द्वारा 17वां तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान में 15 अक्टूबर को होगा। विगत 17 वर्षों में इस संस्थान द्वारा पोलियो शल्य चिकित्सा, नेत्र ऑपरेशन (I.O.L.) तथा दन्त चिकित्सा के 5000 ऑपरेशन सहित 45,000 से अधिक रोगियों का उपचार देश के शीर्षस्थ चिकित्सकों द्वारा किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर की शाम राजाखेड़ा में मरीजों के सम्मानार्थ तथा 16 अक्टूबर की शाम मानवसेवी चिकित्सकों के अभिनन्दन में मुरैना में देश के एक दर्जन शीर्षस्थ कवि शब्दों का दीपदान करेंगे। मानवता के इस निरंतर चलने वाले यज्ञ में आपकी उपस्थिति हमारे सामाजिक सरोकारों को नया हौसला देगी।
” इक रोज किसी गूंगे से बातें करके देखो,
इक रोज किसी अंधे के सपने बुनकर देखो।
मिल जायेगा अर्थ तुम्हें जीवन का,
इक रोज किसी का दर्द मिटाकर देखो।।”
– पवन जैन आईपीएस