ईवेंट मैनेजर नीलम 1 दिन के लिए नगर की राजा बन गई।


ग्वालियर, कैरियर के रूप में ईवेंट मैनेजर रही शिवपुरी की नीलम अब दीक्षा ग्रहण करने की तैयारी कर रही है। इसी के अनुसरण में परंपराएं शुरू हो गई हैं। दीक्षा ग्रहण करने वाली नीलम एक राजा की तरह तैयार हुई और शिवपुरी के मुख्य मागरे पर उनका राजसी ठाठ-बाठ से सुसज्जित उनका जलूस निकाला गया। इस जुलूस में नीलम पूरी तरह राजसी पोशाक में बग्गी पर बैठी थी। बता दें कि नीलम चौरड़िया 15 वर्ष की अल्पायु में ही दीक्षा लेना चाहती थी किंतु इनके माता-पिता ने उस समय उनको इसकी इजाजत नहीं दी थी किंतु नीलत समाज के धार्मिक कायरे में बढ़चढ का हिस्सा लेती रहीं। इसके बाद माता-पिता द्वारा ईवेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत नीलम अब दीक्षा ग्रहण करेंगी। इसके बाद नीलम शिवपुरी आई तो उनका राजा-महाराजा जैना स्वागत किया गया और उनका जुलूस पूरे शहर में निकाला गया। जैन संत विजय जी महाराज के सानिध्य में – अब नीलम 8 मार्च को जैसलमेर में आयोजित समारोह में दीक्षा ग्रहण करेंगी।


Comments

comments