तिजारा | कस्बे के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को भगवान धर्मनाथ, चंद्रप्रभू भगवान एवं भगवान वासु पूज्य जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस दौरान रथयात्रा सहित अनेक कार्यक्रम हुए। मुनि समाधि सागर महाराज के सानिध्य में हो रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे यंत्र पूजन एवं जप किया गया। सुबह 6 बजे नित्यपूजा एवं सुबह 8 बजे से याग मंडल विधान का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान संगीतमय प्रवचन हुए।
कार्यक्रम के अनुसार नवनिर्मित वेदी पर पं. सुदासुख दास द्वारा मंत्रोच्चार से जिन बिम्ब प्रतिमा भगवान धर्मनाथ, चंद्रप्रभू एवं वासु पूज्य की मूर्ति स्थापित की गई। इसी दौरान विश्व शांति हवन का आयोजन किया गया तथा प्रतिमा को चांदी के रथ में विराजमान कर बैंडबाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा पार्श्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होेकर देहरा मंदिर हाेते हुए वापिस पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची। यहां धर्मसभा हुई कई धार्मिक कार्यक्रम किए गए। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष भारतभूषण जैन, देहरा मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जैन समाज के लोग मौजूद थे।