श्रुतपंचमी महापर्व के पावन अवसर पर शास्त्र-लेखन के गौरवशाली इतिहास पर ई अध्यात्मिक धारावाहिक गोष्ठी का आयोजन जैन युवा फैडरेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली तथा एंव संस्कार संस्थान कोटा तथा श्री कुंदकुंद कहान पारमार्थिक ट्रस्ट मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 27 मई 2020 को किया जा रहा है।
कार्यक्रम संचालक:श्री सुरेन्द्र जैन (मिन्टु) दिल्ली
मुख्य सुञधार: श्री नीरज जैन दिल्ली/कोच्चि
सभा अध्यक्ष: पंडित श्री शैलेश भाई तालोद अहमदाबाद
मुख्य अतिथि: श्री राकेश जैन (पुष्प) राधे पुरी दिल्ली
गोष्टी संचालक: पंडित श्री दीपम शास्त्री खतोली
गोष्ठी विषय
डॉ अशोक (गोयल) जैन दिल्ली
▶️’षट्खण्डागम’, ‘धवल’ आदि ग्रन्थों के पठन का अधिकार किसे है ? क्या गृहस्थ भी इनके पठन-पाठन का अधिकारी है ?
पंडित श्री राकेश जैन घेवरा मोड़ दिल्ली
▶️जैनी ही जैनशास्त्रों के निन्दक क्यों हो गये ?
डॉक्टर अनेकांत जैन दिल्ली
▶️आदिनाथ से महावीर तक की श्रुत-परंपरा कब-कब और कितनी बार छिन्न-भिन्न हुई एवं नष्ट हुई ?
पंडित श्री संजय जैन जेवर/ कोटा
▶️श्रुतधर आचार्यों में कुन्दकुन्ददेव का इतना महत्व क्यों है ?
पंं.श्री अशोक जी राधौगड, गुना
▶️किन महापुरुषों को धर्म-प्रभावना व शास्त्र-रचना के कारण बलिदान देना पडा ?
डॉक्टर दीपक जैन वैद जयपुर
▶️प्रथम श्रुतस्कन्ध ‘छठखण्डागम’ की रचना कैसे हुई और किसने की ?
पंडित अमन शास्त्री शंकर नगर दिल्ली
जिनवाणी के लिये बलिदान किसने दिया?
मागलिक कार्यक्रम
बुधवार 27 मई 2020
दोपहर 1.45 बजे से 4:15 बजे तक आध्यात्मिक ज्ञान गोष्ठी
साय.7:15 से 7.45 श्री जिनेन्द्र भक्ति
साय: 7.45 से 8.30 प्रवचन: डां वीर सागर जी दिल्ली
साय: 8.30 से 9:30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रशनोत्रर गोष्ठी पर।
निवेदक
जैन युवा फैडरेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली
श्री ब्रजसेन जैन (संयोजक)
श्री सुरेन्द्र जैन (प्रधान)
नीरज जैन (महामंत्री)
अतुल जैन (मंत्री)