शाहपुर के ग्राम तिंगजपुर में खुदाई के दौरान भगवान महावीर की 3 अति प्राचीन प्रतिमाएं निकली। तंगजपुर में काफी पुराने खेडापति हनुमान मंदिर का पुर्ननिर्माण ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व मंदिर की खुदाई हुई, जिसमें नींव की खुदाई के दौरान करीब 8-10 फुट गहराई पर भगवान महावीर की प्रतिमाएं निकली हैं। हांलाकि प्रतिमाएं खंडित अवस्था में हैं। फिलहाल मूर्तियों को गांव के ही जैन मंदिर में रखवा दिया गया है। गांव वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले खुदाई में एक मूर्ति का सिर निकला था, जो लगभग एक फीट ऊंचा था। एक अनुमान के मुताबिक मूर्तियों की ऊंचाई 10 से 12 फीट होनी चाहिए। तिंगजपुर में एक अति प्राचीन जैन मंदिर है, यहां लगभग 30-40 जैन परिवार रहते थे किंतु अभी केवल एक ही परिवार गांव में रह रहा है। मनोज जैन ने बताया कि मूर्तियां खंडित हैं और उन्हें मंदिर में रखवा दिया गया है।