राजस्थान के नागौर नगर में स्थित 500 वर्ष प्राचीन श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में हुई खुदाई के दौरान मार्बल निर्मित एक पत्थर से बनी प्रतिमा निकली है। निकली प्रतिमा को देखकर अभी तय नहीं हो पाया है कि यह किस भगवान की मूर्ति है। अभी फिलहाल प्रतिमा को सब्जी मंडी के जैन मंदिर पेढ़ी में रखा गया है। मूर्ति निकलने की घटना की जानकारी होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी। संघ के सचिव धनपतमल सिंघवी के अनुसार मंदिर में दो पहले ही लोढ्रों की पोल में स्थित 500 वर्ष पुराने श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है।
इस मंदिर को हटवाकर इसकी 11 फीट गहली नीवं खुदाई का कार्य चल रहा है। विगत दिवस यहां पूरी रात नींव खुदाई का कार्य चला। इस बीच मध्यरात्रि लगभग 01.30 बजे खुदाई के दौरान योग मुद्रा में बैठी एक पत्थर की मार्बल की प्रतिमा निकली। प्रतिमा निकलते ही भगवान महावीर का जय-जयकार गूंजने लगा। रात में ही लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मूर्ति के दर्शन करने लगे। इस दौरान मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष रमेश तातेड़, उत्तम सेठिया, उत्तम कोठारी, दिनेश तातेड़ सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद थे।