भगवान नेमीनाथ की मोक्ष स्थली श्री गिरनार पर्वत की वंदना करने गये आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि मुदित सागर जी महाराज 23 जनवरी से लापता हैं। आज आठ दिन से भी ज्यादा हो गए है किंतु उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने के कारण जैन समाज बेहद चिंतित एवं गंभीर है।
मुनि मुदित सागर जी के इस तरह अचानक लापता हो जाने से एवं उनकी कोई खोज-खबर न मिलने से समाज ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है। मुनि के इतने दिनों बाद कोई पता न लग पाने के कारण समाज में रोष ब्याप्त है। जैन समाज देश में अल्पसंख्यक समाज है और देश की मुख्यधारा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
देश में विभिन्न जगहों/शहरों में समाज मुनिश्री के सकुशल होने एवं उनकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रही है एवं व्रत, पूजा-पाठ कर रही है। ज्ञापन में मुनि के अचानक लापता हो जाने संबंधित जांच किसी एजेंसी से करवाये जाने सहित सीबीआई जांच की भी मांग की है।
उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित जूनागढ़ के कलेक्टर सहित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सहित अमित शाह, राहुल गांधी आदि को भेजी गई है। समाज के डा. निर्मल जैन, सुनील शास्त्री सोजना, मनीष शास्त्री, राजेश रागी, राजेंद्र जैन प्रदमुन, अनिल जैन, विनोद जैन, सुनील प्रसन्न, राजेश जैन, मुकेश शास्त्री, सोमचंद्र जैन, पुष्पेंद्र सहित कई वरिष्ठ लोगों ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।