पारसनाथ की सुरक्षा संबंधी समीक्षा हेतु पहुंचे उग्रवाद प्रभाग के निदेशक


झारखंड के गिरिडीह स्थित पारसनाथ पहाड़ की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के वामपंथी उग्रवाद प्रभाग के निदेशक आनंद जैन मधुबन पहुंचे। मधुबन पहुंचकर थाने का जायजा लिया और उसके बाद एसटीएफ के एसपी सुरेंद्रनाथ झा, सीआरपीएफ 1154 बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार एवं एएसपी कुणाल के साथ पारसनाथ पहाड़ पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने गये। पारसनाथ में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन हिल विजय की भी उन्होंने जानकारी ली कि ऑपरेशन के बाद इलाके की स्थिति क्या है?

इसके अतिरिक्त उन्होंने इस अभियान से जुड़े जवानों को पहाड़ पर किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कितनी अतिरिक्त जवानों की जरूरत और है आदि की जानकारी ली। उसके बाद आनंद जैन मुफिस्सल थाना गये। वहां के थानो की स्थिति, जवानें की स्थिति आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। ज्ञातव्य हो कि उग्रवाद प्रभाग के निदेशक आनंद जैन तीन राज्यों (झारखंड, बिहार एवं छत्तीसगढ़) के नक्सल इलाकों की सुरक्षा संबंधी बारीकियों का मुआयना करने निकले हैं।


Comments

comments