कुर्बानियों के दौरान निकले रक्त से लाल हुई ढ़ाका की सड़कें


ढ़ाका में ईद के मौके पर मंगलवार सुबह से ही पूरे दिन बारिश होती रही। बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे सड़क तक पानी में डूब गयी। जलभराव से पूरे शहर में एक भयानक मंजर पैदा हो गया। मंगलवार को ईद थी और इस मौके पर शहर में कुर्बानियों के चलते पशुओं का खून नालियों और बारिश के पानी में मिलता चला गया। मूक पशुओं की कुर्बानी के चलते पशुओं के रक्त के साथ बारिश के पानी भी रक्तमय (लाल रंग) हो गया  यहां तक कि जलभराव वाली जगहों पर गलियां और सड़कें लाल रंग के पानी में डूबी नजर आ रही थी। यहां का नजारा बिल्कुल दिल को सुकून देने वाला कतई नहीं था। जलभराव की मुख्य वजह बारिश के पानी के निकलने की उचित व्यवस्था न होना बताया जा रहा है।

dhaka-roads

यूं तो शहर में कुर्बानी के लिए 1000 जगह तय थीं किंतु लोगों ने अपनी सुविधानुसार पशुओं की कुर्बानी अपनी-अपनी गलियों में भी दी।


Comments

comments