धारूहेड़ा जैन मंदिर का दानपात्र तोड़ा, की डेढ़ लाख की चोरी


हरियाणा के धारूहेड़ा में सेक्टर-6 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से सोमवार रात चोरी की घटना हुई, जिसमें दानपात्र तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी लेकर चोर चंपत हो गये। बताया जाता है कि इसी मंदिर में इससे पहले भी तीन बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। मंगलवार प्रात: पुजारी पूजा-अर्चना के लिए आया तो चोरी की घटना का पता चला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर का मुआयना किया और कुछ सबूत भी इकटठे किये। पुलिस के अनुसार मंदिर के हाल में रखे दानपात्र  को पत्थरों से तोड़कर नगदी निकाली गयी और दानपात्र मंदिर परिसर में ही छोड गये। चोरों ने मंदिर गेट का ताला तोड़ा और शीशा तोड़कर अंदर घुसे। हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोरों ने दो कमरों के सीसीटीवी के तार भी काट दिये। मंदिर के संचालक प्रदुमन जैन ने मबताया कि इस मंदिर में पहले भी दो साल के भीतर तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। इससे पहली चोरी की घटना में चोरों ने जमकर तोड़फोड़ की थी और मूर्तियां भी खंडित कर दी थी। इस तरह कई बार मंदिर में चोरी की घटना होने के बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लग पायी है। इससे समाज में पुलिस के खिलाफ भारी रोष ब्याप्त है।


Comments

comments