बांसवाड़ा। शहर के महालक्ष्मी चौकर पर स्थित वासुपूज्य जैन मंदिर में बिराजित आचार्य पुलक सागरजी महाराज इन दिनों विराजीत हैं। जहां हर रोज शाम को उनके भक्त उनकी सेवा के लिए जाते हैं। गुरुवार को उनकी सेवा के लिए पहुंचे सभी समाजजन या तो मास्क पहने हुए थे या रुमाल बांध रखा था। इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को और आचार्य को बचाने के लिए जैन समाजजनों ने यह पहल की है। वहीं उनके कक्ष के बाहर समाज की ओर से एक बोर्ड भी लगाया है कि भक्त आचार्यजी के दर्शन दूर से करने की अपील की थी।
— अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी