झुमरीतिलैया-पूरे झारखंड प्रांत की एकमात्र जैन जनप्रतिनिधि कोडरमा झुमरीतिलैया की वार्ड पार्षद पिंकी जैन पूरे कोरोनाववायरस की महामारी के समय एक योद्धा की तरह काम कर रही है और पूरे जिले में जैन समाज जैन धर्म का नाम आगे बढ़ा रही है इस विषम परिस्थिति में जब लोग अपने घरों में बंद है पार्षद पिंकी जैन लगातार तीन महीनों से अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे शहर में गरीबों के बीच जरूरतमंदों के बीच उनके घर जाकर सहायता पहुंचाई है
सुदूर प्रांत जंगलों में जाकर भी जरूरतमंदों को अनाज राशन दवाइयां आर्थिक मदद दी है जैसा कि मालूम हो की पार्षद पिंकी जैन लगातार दो बार से झुमरी तिलैया नगर परिषद मैं भारी मतों से जीत कर आई है स्नातक पास, प्रखर वक्ता ,मिलनसार, अच्छा व्यवहार, पूरी ईमानदारी से अपना काम करना, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य करना, जनहित की समस्याओं पर लगातार जरूरत के समय जनता के साथ हमेशा उपलब्ध रहना आदि कई अच्छे कार्य के कारण पार्षद पिंकी जैन पूरे शहर में अपना नाम एक अच्छी नेत्री के रूप में स्थापित कर चुकी है और लोगों के जुबान पर रहती है
यहां कि सांसद और विधायक भी पार्षद पिंकी जैन के जन सेवा के कार्य से प्रभावित है और कई सार्वजनिक मंचों पर उनकी प्रशंसा की है कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा अच्छे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है कोडरमा की वर्तमान माननीय भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी को अपना आदर्श मानने वाली पार्षद पिंकी जैन 10 वर्षों से उनके साथ जुड़ी हुई है उनका सहयोग और प्यार हमेशा उन्हें मिलता है कोडरमा की वर्तमान विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव जी के साथ भी अच्छे संबंध है जिसके कारण जनता की शहर की कई समस्याओं का निराकरण पार्षद पिंकी जैन सांसद और विधायक के सहयोग के द्वारा पूर्ण कर देती है इस बार के नगर परिषद के चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भी पार्षद पिंकी जैन की मजबूत उम्मीदवारी हो सकती है
पार्षद पिंकी जैन वर्तमान में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है कोडरमा वैश्य महासभा महिला जिलाध्यक्ष है जैन समाज मानव कल्याण सेवा विभाग के कार्य को देखती है रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा मैं भी कई वर्षों तक अपना योगदान दे चुकी है जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या ने कहा पार्षद पिंकी जैन मैं अपने काम के प्रति पिछले 10 वर्षों से लगातार एक जुनून है सेवा भाव का कार्य करना जनहित की समस्याओं का निराकरण करना मंत्री ललित जैन सेठी ने कहा जैन समाज के लिए पिंकी जैन एक गौरव है हमेशा समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है समाज के सभी लोगों के सुख दुख में काम आया करती है हम सभी को उन पर गर्व है
पिंकी जैन जैन धर्म के सिद्धांत को आगे बढ़ा रही उन्होंने जैन समाज का नाम रोशन किया है हम सभी समाज के लोग उनके साथ हैं लगातार पांच बार माइंस सेफ्टी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित समाज के अग्रणी सुरेश जैन झांझरि ने भी पार्षद पिंकी जैन के कार्यों की सराहना की और कहां की पार्षद पिंकी जैन महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रही है महिलाओं को भी राजनीति के क्षेत्र में आगे आना चाहिए पार्षद पिंकी जैन ने अपनी सफलता पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या और मंत्री ललित जैन सेठी समाज के सभी पदाधिकारी और सभी लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया है और कहा कि श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने में मदद की है उत्साह को बढ़ाया है और सम्मान दिया है जिसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगी उनके पति नवीन जैन गंगवाल भी समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एलआईसी पोस्ट ऑफिस मेडिक्लेम का कार्य करते हैं ‘जैन समाज मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा ‘