उदयपुर के जैन मंदिर में चौकीदार की गर्दन काटकर हत्या


राजस्थान में उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के काया स्थित राजेंद्र सूरी जैन मंदिर परिसर में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या किसी धारदार हथियार से की गई, जिससे चौकीदार जिस अवस्थ में सोया था, वैसा ही पड़ा रह गया। यहां लूट, चोरी जैसे साक्ष्य नहीं मिले, जिससे प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश में हत्या होना माना जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि चणबोरा गांव निवासी रोड़सिंह (60) पुत्र दुल्हे सिंह राजपूत का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला। बुधवार सुबह परिसर में काम करने वाले अन्य लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका स्थिति देखी। धर्मस्थल से जुड़े लोगों, रोड़सिंह के परिजनों से भी पूछताछ की गई। जांच के बाद शव एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर पहुंचाया। एसआई मोहम्मद मुश्ताक पठान ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। एसपी डॉ. राजीव पचार, एएसपी हेडक्वार्टर अनन्त कुमार, डीएसपी प्रेम धणदे, थानाधिकारी बद्रीलाल राव मौके पर पहुंचे। एफएसएल यूनिट प्रभारी अभयप्रतापसिंह ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एमओबी और डॉग स्क्वाड को भी मौका पर बुलाया गया। जांच के लिए टीमें लगाई गई, जो दोपहर से रात तक खोजबीन में जुटी रही।


Comments

comments