जावर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चमत्कारी घटना देख श्रद्धालुओं भी भीड़ लग गई। सोमवार प्रात: जैन मंदिर में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे तो उन्होंने शीशे के अंदर बंद बेदी में भगवान के ऊपर लगे छत्र को लगातार कई घंटों तक हिलते रहने की चमत्कारी घटना अपनी आंखों से देखी। इस चमत्कारी घटना की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इस चमत्कारी घटना को देख समाज के जैन समाज की महिलाओं ने संगीतमय भक्ताम्बर पाठ चालू कर दिया, जो पूरे दिन तक चलता रहा।
श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यी सुमतला जैन, नूतन कुमार जैन, कमल कुमार जैन ने बताया कि यह प्रात: 09.00 बजे मंदिर में दर्शन करने हेतु पहुंचे तो उन्होंने बताया वेदी में भगवान आदिनाथ, भगवान पदमप्रमु एवं मुनिसुव्रत नाथ की प्रतिमाएं पूरी तरह से कांच में वेदी में विराजमान हैं, जिसमें हवा तक प्रवेश नहीं कर सकती। इन सभी प्रतिमाओं के ऊपर छत्र लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान पदमप्रभु के सिर पर लगा छत्र एका-एक लगातार हिल रहा था। वहीं पास में विराज अन्य भगवानों के ऊपर लगे छत्र स्थिर थे। ये चमत्कारी घटना सहित चमत्कारी पूर्ति को देखने एवं दर्शन करने के लिए जैन सामज सहित अन्य समाज के सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचने लगे।