उपधान तप माल महोत्सव का आगाज 4 नवम्बर से। प्रदेश की राजनैतिक व प्रशासनिक हस्तियां करेगी शिरकत


बाड़मेर, 2 नवम्बर। 51 दिवसीय उपधान तप आराधना की पूर्णाहित को लेकर सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मोक्षमालारोहण समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। तथा समिति के संयोजक एडवोकेट सम्पतराज बोथरा द्वारा सभी समितियों को कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के लिए उतरादायित्व सौंपे गये है।
सुखसागर उपधान तप समिति के मंत्री पवन संखलेचा व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि महामंगलकारी पंचमगल महाश्रुतस्कंध उपधान तप की आराधना 17 सितम्बर से जैनाचार्य जिनपीयूषसागरसूरी महाराज की निश्रा में गडरा रोड़ स्थित पीरचंद हंजारीमल वडेरा भवन में प्रारम्भ हुई जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये सैकड़ों आराधक भाग ले रहे है तथा प्रतिदिन की दिनचर्या के अन्तर्गत स्वाध्याय, माला, जाप, प्रवचन, वांचना आदि क्रियाएं सम्पन्न हो रही है। इस महान आराधना की पूर्णाहूति 6 नवम्बर को होगी।
उपधान तप माल महोत्सव का आगाज 4 नवम्बर से- 51 दिवसीय उपधान तप की पूर्णाहुति पर उपधान तप समिति द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज कुमार हरण द्वारा 108 जोड़ें से नाकोड़ा भैरव महापूजन पढ़ाया जायेगा, सांय 5 बजे महेन्दी वितरण, तपस्वी सांझी व रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा। द्वितीय दिवस 5 नवम्बर को प्रातः 8 बजे आराधना भवन से उपधान आराधकों एवं मुमुक्षु लोकेश गोलेच्छा एवं मुमुक्षु ममता कटारिया व मुमुक्षु नीकिता बोहरा की भव्य वर्षीदान रथयात्रा तत्पश्चात् मोक्षमाला संबंधित चढ़ावे एवं रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव के अंतिम दिवस 6 नवम्बर को प्रातः 7.45 बजे मोक्षमाला परिधान का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा एवं कार्यक्रम के पश्चात् सकल संघ का साधर्मिक वात्सल्य व दोपहर में दादा गुरूदेव की पूजा आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, एडीजी राजीव दासोत एवं पंजाब पुलिस के आईजी जितेन्द्र मालू सहित देशभर विभिन्न संघों के अग्रणीय संघ प्रमुख शिरकत करेगें

 

  • चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़

Comments

comments