ब्यूटीफुल बैंड: जैन महिला बैंड, मास्टर से लेकर बैंडवादक सब है पढ़ी-लिखी हाउस वाइव्स


बूंदी। ब्यूटीफुल सिटी बूंदी का अपना ब्यूटीफुल बैंड भी है। इस बैंड में सभी लेडीज हैं और सभी हाउस वाइव्स। नाम है रजत महिला जैन बैंड। यह जैन समाज की करीब 40 महिलाओं का ग्रुप है। इनका अपना चिल्ड्रन्स बैंड भी है। पूरे बूंदी जिले में यह अकेला और अनूठा बैंड है। जैन महिलाओं का बैंड ग्रुप शोभायात्राओं, पंच कल्याणक जैसे आयोजनों में स्वरलहरियां बिखेरता है। बैंड निशुल्क प्रस्तुतियां देता है। यह बैंड अब तक बूंदी, अलोद, बूंदी का गोठड़ा, दबलाना, देई, नैनवां, देवली तक अपनी प्रस्तुतियां दे चुका है और सम्मानित हो चुका है।

इतना ही नहीं, इस बैंड में शामिल महिलाएं धार्मिक-सांस्कृतिक प्रोग्राम, बच्चों को धर्म से जोड़ने, दान-दक्षिणा, जरूरतमंदों की मदद करने, हर शुक्रवार को सिलोर जैन मंदिर, हर शनिवार को रजतगृह कॉलोनी के शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आरती, भक्तांबर, ण्मोकार पाठ भी करती हैं। ग्रुप का चिल्ड्रन्स बैंड भी है, जिसमें भी करीब 25 बच्चे-बच्चियां हैं। यह भी अपनी प्रस्तुतियां देता है। इसके अलावा इस ग्रुप के बच्चे नित्य नियम मंदिर जाने के साथ ही जैन धर्म की शिक्षा भी लेता है। रजत जैन महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला पांड्या कहती हैं…रजत महिला जैन बैंड जैन समाज के सोशल, रिलीजियस इवेंट्स में अपनी प्रस्तुतियां देता है।

घर का काम निबटाकर प्रैक्टिस, हाथों में पड़ जाते हैं छाले

इस बैंड में शामिल गृहणियां घर-परिवार संभालती हैं, कामकाज से फ्री होकर रोज शाम नैनवां रोड शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर के हॉल में डेढ़-दो घंटा प्रैक्टिस करती हैं। फैमिली पूरा सपोर्ट करती है। ग्रुप की कल्पना हरसौरा बताती हैं कि बैंड की प्रैक्टिस और कई घंटे की प्रस्तुतियों के दौरान कई बार हाथों में छाले पड़ जाते थे, कंधे और कमर में दर्द होने लगता, पर जोश कम नहीं होता। अनुशासित ढंग से सधे हुए कदमों से जब महिलाओं का यह बैंड शहर की सड़कों से एक जैसी ड्रेस में स्वरलहरियां बिखेरते गुजरता है।

बैंड का अलग ड्रेस कोड

रजत महिला जैन बैंड की सीनियर सदस्यों में निर्मला पांड्या, राजेश जैन, कल्पना जैन, ममता पाटनी, चंदा जैन, चेतना जैन, सीमा जैन, रीना जैन, सतफूल जैन, प्रेमबाई जैन, चंदन जैन,निशा जैन और मेवा जैन हैं। रजत महिला जैन बैंड का अलग ड्रेस कोड है। महिलाएं केसरिया साड़ी, साफा और उस पर केसरिया निशान, कमर पर भी केसरिया पट्‌टा इस बैंड का ड्रेस कोड है।

संगठन 2009 में शुरू हुआ

इस बैंड में रजत महिला मंडल की सदस्याएं शामिल हैं। यह संगठन 2009 में शुरू हुआ। शुरू में चार-पांच थीं, अब 40 मेंबर हैं। अध्यक्ष निर्मला पांड्या, उपाध्यक्ष चंदा जैन, कोषाध्यक्ष कल्पना जैन, सदस्य राजेश जैन, सीमा जैन, रीना जैन, ममता पाटनी, चेतना जैन, प्रेमबाई जैन, मेवाबाई जैन सहित 40 महिलाएं हैं। यह बैंड भी सिटी में होनेवाले धार्मिक इवेंट्स में हिस्सा लेता है। बैंड की महिलाएं खुद धुन तैयार करती हैं, वाद्ययंत्र की प्रैक्टिस करती हैं।

जुलूसों, शोभायात्राओं, जैन मुनियों की आगवानी यही बैंड करता है। बैंड की कल्पना हरसौरा, रीना जैन, अनिता जैन, भंवर पाटनी, चंदा जैन बताती हैं कि महावीर जयंती हो या अन्य धार्मिक इवेंट्स, यह बैंड हर बार अलग प्रस्तुतियां देता है। साल 2015 में वाद्ययंत्र खरीदे और इन्हें बजाने की प्रैक्टिस शुरू की। धीरे-धीरे वे इनमें पारंगत होने लगी।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी


Comments

comments