जयपुर। टोंक रोड स्थित श्री महावीर श्री दिगम्बर जैन मंदिर में विराजित मूल नायक 1008 भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा लोगों के बीच विशेष चर्चित है। सन 1985 में मंदिर की स्थापना की गई थी, तब से मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा में ऐसा सम्मोहन है कि प्रतिमा से आंख हटाने का मन नहीं करता।
इसके अलावा मंदिर में भगवान चंद्रप्रमु, महावीर स्वामी, शांतिनाथ सहित अन्य प्रतिमाएं भी हैं, जिनके दर्शन को श्रद्धालुआं का तांता लगा रहता है। इस मंदिर में त्रिवेणी नगर, महावीर नगर, गोपालपुरा सहित कई अन्य इलाकों से श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शनों के लिए यहां आते हैं और मनौती भी मांगते हैं। मंदिर में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता ही रहता है। इसके अलावा महावीर चिकित्सालय भी है, जहां नि:शुल्क दवाइयां दी जाती हैं। और नगर के प्रसिद्ध नामी डाक्टर प्रति रविवार यहां आकर अपनी नि:शुल्क सेवाएं देते हैं।