जामनगर शहर के आणदाबावा चकला के समीप स्थित शांतिभुवन देरासर के बाहर खड़ी तीन कार में तोडफ़ोड़ करने के बाद अभद्र व्यवहार करते हुए शनिवार सुबह करीब 6 बजे कुछ लोगों ने प्रवेश किया। वहां रखे पानी के मटके तोड़ दिए। देरासर में मौजूद जैन संत हर्षशील सूरिश्वर से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमले का प्रयास किया। देरासर के पुजारी की पिटाई कर 25 हजार रुपए लूटने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर जैन समाज के अग्रणी भरत पटेल, नवीन झवेरी, वार्ड पार्षद निलेश कगथरा, उपाधीक्षक, सिटी ए डिवीजन थाने के निरीक्षक एम.जे. जलु, उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने शांतिभुवन देरासर के भीतर जांच की और संत व जैन समाज के लोगों से जानकारी ली।
क्षतिग्रस्त कार व शांतिभुवन देरासर की वस्तुओं का निरीक्षण किया। शांतिभुवन देरासर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की। पुलिस ने कई लोगों के मौखिक बयान दर्ज किए। देरासर के ट्रस्टी कौशिक झवेरी ने 5 आरोपियों के विरुद्ध सिटी ए डिवीजन थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें रवाना की हैं।