अष्ठानिका महापर्व 27 फरवरी से


जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर मंदिर प्रबंध समिति गायत्री नगर महारानी फार्म जयपुर के तत्वावधान में 27 फरवरी से 6 मार्च तक अष्ठानिका महापर्व के पावन अवसर पर सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबडा ने अवगत कराया कि इस अनुष्ठान में सोथर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य उदयभान जैन- अनीता बड़जात्या को, कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य मुकेश संगीता सोगानी एवं महा यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य अनिल -अमिता गोथा को प्राप्त हुआ है।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरूण शाह ने अवगत कराया कि सभी प्रमुख इंद्र -इंद्राणियों को विथान हेतु वस्त्र भेंट किए गए, इस अनुष्ठान में सैकड़ों से अधिक इंद्र- इंद्राणी पूजा पाठ में सम्मिलित होंगे । मंत्री राजेश बोहरा के अनुसार सभी मांगलिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य प्रदुम्न जैन शास्त्री मोहनबाड़ी जयपुर द्वारा आयोजित की जाएंगी , नित्य प्रतिदिन के प्रथम अभिषेक की मांगलिक क्रियायें पंडित अमित शास्त्री सांगानेर द्वारा संपादित की जाएंगी।


Comments

comments