आगरा। राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा में बाल मुनि सौरभ सागर जी पर हमले से जैन समाज में भारी आक्रोश है। विहर्ष सेवा मेंच एवं जैन समाज ने आज श्रीशांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जयपुर हाउस के बाहर काली पट्टी बांधकर जेन मुनि पर हुए हमले की निंदा की। साथ ही सरकार से मांग की कि दिगम्बर जैन मुनियों की सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं।
निरंतर हमलों की निंदा
वक्ताओं ने कहा कि सब कुछ त्याग चुके जैन साधुओं पर सम्पत्ति कहां से आ सकती है। उन्हें पर ऐसे हमले आखिर क्यों हो रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा में जैन मुनियों पर निरंतर हमले हो रहे हैं। इन पर राज्य सरकारों को अहिंसा के प्रवर्तत जैन मुनियों की सुरक्षा करने के निर्देश जारी करने चाहिए।
बांधी गई काली पटटी
जैन मुनि पर हुए हमले के विरोध में पूर्व पार्षद सुनील जैन, राकेश जैन पर्दे वाले, अनंत जैन, पंकज जैन, धीरज जैन, विजय जैन, राहुल जैन, तरुण जैन, सुबोध पाटनी, लता जैन, राहुल जैन, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र जैन, पार्षद हेमंत प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Source: Patrika