चंडीगढ़, 9 अप्रैल को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक दिवस पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में प्रत्येक वर्ष अहिंसा दिवस के रूप में मनाने के साथ ही 9 अप्रैल को प्रदेश के सभी स्लॉटर हाउस को बंद करने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार का यह कदम जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म से प्रेरित होकर और जैन धर्म के प्रति मनोभाव को दर्शाता है। इतना ही नहीं उस दिन मांस, मछली, अंडों एवं शराब की बिक्री पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस घोषणा के बाद प्रदेश के सभी स्लॉटर हाउस सहित मांस एवं मदिरा की दुकानों को बंद रखने के लिए सभी नगर आयुक्तों, उपायुक्तों सहित नगरपरिषदों के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों को पत्र लिखा है।