जयपुर नगर के नरैना स्थित भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की अति प्राचीन पाषाण प्रतिमा सहित अष्टधातु से बनी 11 अन्य मूर्ति तथा चांदी के आभूषण आदि के चोरी की घटना मंगलवार रात को घटित हुई। पुलिस के अनुसार नरैना थानाक्षेत्र के मरवा गांव स्थित मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। जब बुधवार प्रात: पुजारी पूजा-अर्चना हेतु मंदिर आया तो मंदिर का दरवाजा खुला मिला और अंदर मूर्तियां गायब मिली। तत्पश्चात पुजारी ने इसकी सूचना व्यवस्थापन विनोद कुमार जैन को दी। मंदिर में भगवान महावीर की एक बड़ी प्रतिमा सहित कुछ 43 मूर्तियां मंदिर में स्थापित थी किंतु चोरों ने उनमें से 12 अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी की। पुलिस से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।