अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित राइस विविद्यालय जैन धर्म के अध्ययन करने पर पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप देने जा रहा है। विविद्यालय के अनुसार इससे क्षेत्र, धर्म और संस्कृति के रूप में जैन धर्म की वैश्विक समझ को और ज्यादा बढ़ेगी। यहां के जैन समुदाय और विविद्यालय के बीच पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप की शुरूआत के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। इस फैलोशिप से जैन धर्म और जैन दर्शन के विविध पहलुओं को और बारीकी से जानने का मौका मिलेगा।
— नीरज जैन (Special correspondent Team Jain24.com)