आचार्यश्री श्रुतसागर जी महाराज का दीक्षा दिवस समारोह 23 फरवरी को


देश की राजधानी दिल्ली में परमपूज्य राष्ट्रसंत श्वेतपिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी महाराज के पट्टाचार्य शिष्य आचार्य श्री 108 श्रुतसागर जी महाराज का 33वां दीक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23 फरवरी दिन रविवार को श्री कुंद कुंद भारती 18-बी, इंस्टीटय़ूशनल एरिया, सत्संग विहार मार्ग, नई दिल्ली में किया जा रहा है। दीक्षा दिवस कार्यक्रम में दिनांक 23 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 08.00 बजे से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होगा। मंच उद्घाटनकर्ता श्री अजीत जैन-श्रीमती नीता जैन, समारोह के अध्यक्ष डा. सुरेश प्रसाद अग्रवाल-डा. कन्वल अग्रवाल, ध्वजारोहणकर्ता एवं चित्र अनावरण श्री अजय जैन-श्रीमती संगीता जैन, दीप प्रज्ज्वलकता श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में पाद-पक्षालन, पिछी एवं वस्त्र भेंट, आचार्यश्री का पूजन, मंगल आरती एवं मुनिश्री 108 अनुमान सागर जी महाराज का संबोधन तत्पश्चात आचार्यश्री श्रुत सागर जी महाराज का मंगल उद्बोधन होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद सभी धर्माबलंबियों के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गयी है। आप सभी साधर्मी बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ लें।

 

— निशेष जैन


Comments

comments