12 वर्ष की अल्प आयु में 31 दिन का उपवास पूर्ण होने पर आशीर्वाद देने घर पहुंचे आचार्यश्री


उज्जैन के सेठी नगर निवासी मात्र 12 वर्षीय कुमारी लब्धि कटकानी ने 31 दिन का कठोर उपवास करने के पश्चात पारणा कराया गया। इतनी अल्पआयु में कुमारी लब्धि ने ये साबित कर दिया कि यदि प्रबल इच्छा-शक्ति और पूरे भक्ति-भाव से असंभव कार्य भी पूर्ण किया जा सकता है। 31 दिन अपनी इंद्रियों पर काबू रख इस बेटी ने मात्र गर्म जल पर आधारित उपवास किये। 31 के उपवास पूर्ण होने पर स्वयं आचार्य श्री नरदेव सागर जी, मुनि पदम कीर्ति विजय जी, आचार्य मुक्ति सागर जी समेत कई अन्य साधु कुमारी लब्धि को पारणा कराने उनके घर पहुंचे। सभी संतों ने कुमारी लब्धि को आशीर्वाद दिया एवं वास्तक्षेप प्रदान किया।

जानकारी के अनुसार पिता मंगलेश एवं माता खुश्बू की पुत्री लब्धि ने मात्र 8 उपवास करने की इच्छा जाहिर की थी किंतु उसके भाव बढ़ते चले गये और 31 दिन का कठोर उपवास पूर्ण किया। इस अवसर पर ऋषभदेव-छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट, हीर विजय सूरी बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट, अरिहंत सोशल ग्रुप, जैन ेताम्बर ओसवाल समाज संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं ने कुमारी लब्धि को शाल एवं मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर  सोहनलाल कटकानी, विजय वोहरा, शंकर मुणत, राजेन्द्र चेलावत, यतिश बोहरा, अजित नलवाया, गुणवंत शाह, सीमा शाह, नरेंद्र जैन दलाल, पारस हरणिया, रितेश जैन मिर्चीवाला, सरोज वोहरा, अजय जैन, चेतन लुक्कड़, अनुपम जैन, अंजु मुणत, हेमंत जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Comments

comments