पुष्पगिरी। आचार्य श्री पुलक सागरजी महाराज का चातुर्मास 2020 शहर की बाहुबली कॉलोनी में हो इस भावना से कॉलोनी के समाजजन पुष्पगिरि तीर्थ पर विराजित आचार्य श्री पुष्पदंत सागरजी महाराज के दर्शन कर आचार्य श्री पुलक सागरजी महाराज का चातुर्मास बाहुबली कॉलोनी में हो इस हेतु निवेदन किया जिसे आचार्य भगवन ने समाज की भक्ति भावना को देखते हुये स्वीकृति प्रदान की समाज के श्री महेंद्र जैन ने बताया कि गुरुदेव पुलक सागर जी महाराज का चतुर्मास बाहुबली कॉलोनी में होगा, यहां गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद से समाजजन लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर पुलक मंच अध्यक्ष हेमंत सेठ, संजय गांधी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गुरुदेव पुष्पदंत सागर जी महाराज ने आचार्य पुलक सागर जी महाराज का वर्ष 2020 का चतुर्मास बाहुबली कॉलोनी में संपन्न करने का आशीर्वाद दिया। बाहुबली कॉलोनी समेत बांसवाड़ा के संसस्त समाजजनों व नगर ने यह समाचार सुनकर खुशी व्यक्त की।
— अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी