पारसनाथ स्टेशन पर दुर्घटना


सम्मेद शिखर जी के दर्शन करने आये तीन जैन दोस्त के पारसनाथ स्टेशन उतरते समय दुर्घटना घटित हो गई, जिसमें एक जैन यात्री की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि बंदन संधवी अपने दो दोस्त आर्यन जैन एवं भव्या पटारिया के साथ कोलकत्ता से हाबड़ा-जोधपुर ट्रेन से पारसनाथ की यात्रा पर थे। पारसनाथ स्टेशन पर ट्रेन के रुकी तो तीनों जैन दोस्त ट्रेन से उतरने हेतु प्रयासरत थे किंतु प्लेटफार्म की तरफ का दरवाजा नहीं खुल पाने की वजह से वे विपरीत दिशा के दरवाजे से उतरने के लिए मुढ़े तभी ट्रेन चल दी। जल्दबाजी में उतरने समय उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों ट्रेन से नीचे गिर गये। गिरने के बाद बंदन संधवी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान बंदन संघवी 15 मुम्बई निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर गोमो रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टन के लिए धनबाद ले गई है।


Comments

comments