सोनागिर, जैन संतों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के विरोध में कई नगरों से आये जैन समाज के लोगों ने धरना/प्रदर्शन किया किया। प्रदर्शन में मांग की गई कि संतों के साथ अभ्रदता करने वाले लोग संतों से माफी मांगें और थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर को वापस लें। ऐसा न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में बताया गया कि जैस संतों के दर्शन के समय कमेटी के मंत्री और प्रबंधक ने अभद्रता की और इतना ही नहीं बाद में संतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। इससे जैन समाज के लोग आक्राशित हैं। प्रदर्शन में झांसी, ग्वालियर, डबरा, दतिया, भिंड, इटावा, बाराबंकी सहित राजस्थान के विभिन्न नगरों से लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में झांसी के संजय जैन कर्नल, राजकुमार जैन, भोपाल के निर्मल जैन, ज्ञानचंद्र जैन, डबरा ऋषभ कुमार, प्रीतेश जैन, ग्वालियर के केडी जैन, बसंत जैन, राजस्थान के दीपक जैन एवं बाराबंकी के प्रखर जैन, बाबूलाल पटवारी और पवन जैन आदि मौजूद थे।