सोनार के दुर्ग में विराजित जिन प्रतिमाओं की पंचामृत से अभिषेक की हुई शुरूआत


राजस्थान के जैसलमेर शहर के सोनार दुर्ग स्थित जैन जिनालयों में विराजित सभी जिन प्रतिमाओं का अभिषेक पंचामृत से किये जाने की शुरूआत रविवार प्रात: साध्वी विनीतयशा एवं अर्हम निधि के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ की गई। बता दें कि जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भंसाली की ओर से जिन प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर साध्वी विनीतयशा ने कहा कि जैसलमेर की धरती पर जैन शास्त्रानुसार जिन प्रतिमाओं की पंचामृत से अभिषेक होना देश एवं समाज के फलदायी होगा।

इसके बाद साध्वी अर्हम निधि ने कहा कि जैसलमेय में 2700 जैन समाज के घर थे तथा जैन समाज के खरतगच्छ समुदार के विद्धान आचायरे एवं विद्धान साधुओं का निरंतर आवागमन यहां होता रहता था। उन्हीं के आशीर्वाद तथा उपदेश से प्रभावित होकर यहां के सेठों ने दुर्ग में जिनालयों का निर्माण कराकर जिन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। आज इनके दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। जैन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मनोज राखेचा, महेंद्र जिंदानी, सुरेन्द्र बाफना, सकल जैनश्री संघ चातुर्मास कमेटी के कोषाध्यक्ष मोहनलाल बरडिया, कुशल सुराणा, मोनिका जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

comments