मां पद्मावती की विशाल संगीतमयी भक्ति-आराधना 15 दिसम्बर को कड़कडडूमा, दिल्ली में


जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में अर्पित एवं उपसर्ग निवारक पदमावती की संगीतमयी आराधना का भव्य आयोजन जैन युवा मंच, छोटा बाजार, शाहदरा दिल्ली के सानिध्य में रीगल टैन्ट, प्लाट संख्या -36, सी.बी.डी. ग्राउंड, कड़कड़डूमा, दिल्ली में दिनांक 15 दिसम्बर सायं 06.00 बजे से होगा। दिल्ली में आठवीं बार होने जा रही माता पदमावती की इस ऐतिहासिक श्रद्धामयी भक्ति संध्या में दिल्ली एवं मुम्बई से आये जाने-माने गीतकार एवं संगीतकार अपनी मधुर कंठ से ध्वनित मनोहारी भजनों से मां का गुणगान करेंगे। भक्ति संध्या में विशेष आकषर्णों में माता जी का भव्य मनोहारी दरबार, मनोहारी झाकियां, डांडिया नृत्य के अलावा 108 पावन ज्योति का प्रकाश पूरे वातावरण को प्रकाशमय करेगा। मां का गुणगान करने के लिए प्रसिद्ध गायक राजकुमार जैन (दिल्ली), रुपेश जैन (इंदौर), अंजली सागर (मुम्बई) एवं विशेष गरबा नृत्य के लिए अजीत जैन (राजस्थान) सहित गुजरात के कई कलाकारों के अलावा जैन साहिब म्युजिकल ग्रुप दिल्ली अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त चांदी का मंगल कलश लकी ड्रा द्वारा निकाला जाएगा, जिसे जीतने वाले को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा पुरानी दिल्ली के प्रसिद्ध सेठी केटर्स की चटकारा मारती चटपटी चाट का भी आनंद लिया जा सकेगा। आराध्यमयी मां पदमावती का 15 दिसम्बर की सायं से देर रात तक चलने वाले इस गुणगानमयी, भक्तिमयी आराधना के इस अवसर पर जैन युवा मंच, छोटा बाजार, शाहदरा आपको सादर आमंत्रित करता है।


Comments

comments