मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक व ज्योतिषाचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी का बुधवार रात करीब 2.50 बजे इंदौर के मोहक अस्पताल में इलाज के उपरांत निधन हो गया। 62 वर्षीय जैन संत कोविड संक्रमित थे और पिछले छह दिन से उनका मोहक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ डा. रवि डोसी के मुताबिक 20 मई को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके पश्चात उनका मोहनखेड़ा में ही इलाज चल रहा था। छह दिन पहले उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। साइटो काइंड स्टार्म के कारण उनके फेफड़ों में 80 प्रतिशत तक संक्रमण हो चुका था। अस्पताल में आने के बाद उन्हें आइसीयू में बाइपेप पर रखा गया। एक दिन बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान उन्हें एंटीबाडी, प्लाज्मा, रेमडेसिविर व टासलीजुबैम इंजेक्शन भी दिया गया। जैन संत को डीआरडीओ द्वारा तैयार किया गया 2 डीजी पावडर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डानल्ड ट्रम्प द्वारा उपयोग किया गया काकटेल इंजेक्शन भी दिया गया था। फिर भी वे बच नहीं सके।